मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं होने से आक्रोश, मजदूरों के साथ भाजपा ने किया चक्काजाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं होने से आक्रोश, मजदूरों के साथ भाजपा ने किया चक्काजाम

RAJNANDGAON. मजदूरी भुगतान को लेकर बीजेपी ने डोंगरगढ़-राजनांदगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामला शांत हुआ। आंदोलनकर्ताओं ने अधिकारियों को 3 दिनों का समय दिया है। जनपद पंचायत द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए गए मजदूरों का भुगतान नहीं करने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामजी भारती के नेतृत्व में ग्राम धूसेरा में धरना प्रदर्शन कर डोंगरगढ़-राजनांदगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। 



अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाया



चक्काजाम होने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा मजदूरों तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाकर चक्काजाम समाप्त करवाया। इस दौरान बीजेपी ने तीन दिनों में मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि डोंगरगढ़ जनपद में मई-जून से विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों ने निर्माण कार्य किया है। परंतु लगभग सात माह बीत जाने पर भी मजदूरी भुगतान लंबित है। प्रशासन के द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। 



यह खबर भी पढ़ें






81 ग्राम पंचायतों का करीब 84 लाख रुपए का भुगतान बाकी 



जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ जनपद के लगभग 81 ग्राम पंचायतों की 83 लाख 85 हजार 182 रुपए अनुमानित राशि लंबित है, जिसमें हजारों मजदूर की राशि लंबित हैं। दीपावली का त्योहार भी निकल गया परन्तु भुगतान नहीं हुआ। इससे नाराज बीजेपी ने मजदूरों को लेकर आंदोलन किया। पूर्व विधायक रामजी भारती ने कहा कि विधानसभा की कई पंचायतों में राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जब तक मनरेगा अधिनियम के तहत ब्याज सहित भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 



इन पंचायतों में बाकी है मनरेगा का भुगतान



जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ विधानसभा के बिजनापुर 868444, तोताल भररी 658840, धुसेरा 471078, घोटिया 323952, बेलगांव 217668, शिवपुरी 228072, हरण सिंघी 174828, भैसरा 126480, ढारा 75888, छिपा 29376, सलोनी 65852, सिवनी कला 59568, ठाकुर टोला 90576, रीवगहन 481144, कोलेंदरा 8160, जट कन्हार 37944, करवारी 22032, मोहारा 280500, मुढिया 4896, कलकासा 10812, चैतू खपरी 13056, अछोली 6528 रुपए का भुगतान श्रमिकों का पंचायतों में लंबित हैं।


CG News सीजी न्यूज Rajnandgaon MNREGA issue Rajnandgaon BJP protest Rajnandgaon laborers strike राजनांदगांव में मनरेगा का मामला राजनांदगांव में बीजेपी का प्रदर्शन राजनांदगांव में मजदूरों ने किया चक्काजाम